Events and Activities Details
Event image

Placement cell -Guest lecture


Posted on 20/04/2023

23.12.2022 सरकारी क्षेत्रों में रोजगार अवसरों पर ध्यान करें केन्द्रितःः ओम षर्मा एम.एन.एस राजकीय महाविद्यालय, भिवानी में षुक्रवार को प्लसमेंट प्रकोश्ठ के सौजन्य से ैसरकारी क्षेत्रों में राजगार के अवसर व परीक्षा में सफलता के मंत्र‘ विशय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। करियर विल एप्प नई दिल्ली के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ओम षर्मा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॅा0 सुरेष धायल ने की। जानकारी देते हुए प्रैस प्रभारी डाॅ0 जगवीर मान ने बताया कि मुख्य वक्ता ओम षर्मा ने अपने सम्बोधन में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जाने वाली आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, राज्य लोक सेवा परीक्षा, एसएससी, सीडीएस, एनडीए, सीसेट, नेवी, एयरफोर्स, पुलिस, अर्धसैनिक बल, बैंकिंग सैक्टर, एचटेट, नेट क्लर्क, क्लेट, सीजीएल, सीईटी, आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में जानकारी देकर उनकी तैयारी और सफलता पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इन सभी परीक्षाओं की तैयारी के आसान तरीके और विशय सामग्री के बारे में बताया। उन्होंने किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए आॅनलाइन क्लासेज ज्वाइन करने पर छात्राओं को स्कालरषिप देने की घोशणा की। 1. प्राचार्य डाॅ0 सुरेष धायल ने मुख्य वक्ता ओम षर्मा और प्लेसमेंट सैल ईंचार्ज पंकज .षर्मा का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस व्याख्यान से निष्चित तौर पर छात्र-छात्राओं को काफी कुछ नया सीखने को मिला और उनके करियर को नई दिषा मिलेग 2. इस अवसर पर डाॅ0 पूनम जोगपाल, मन्जू बाला, योगमाया,सरिता, विकास यादव, राकेष षर्मा, डाॅ0 जगवीर मान, कपिल षर्मा, कुलवीर सिंह, कविता षर्मा, षालीनी सिंघल, व समस्त छात्र- छात्राएॅ उपस्थित रही। प्राचार्य एम.एन.एस.राजकीय महाविद्यालय भिवानी