Events and Activities Details |
College Level Science Exhibition
Posted on 19/11/2022
एम.एन.एस. राजकीय महाविद्यालय में विज्ञान प्रदर्षनी का आयोजन भिवानी, 19 नवम्बर 2022
आज स्थानीय महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय भिवानी में कालेज स्तरीय विज्ञान प्रदर्षनी का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विज्ञान विशयों में 46 माॅडी प्रदर्षित किए गए। महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डाॅ0 महेन्द्र षर्मा ने प्रदर्षनी का अवलोकन किया तथा प्रतिभागी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया। समापन अवसर पर प्राचार्य डाॅ0 सुरेष चन्द्र धायल ने प्रत्येक विशय में प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले माॅडल को नकद पुरस्कार एंव प्रषस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। प्रत्येक विशय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले माॅडल 22,23 नवंबर को एम.एन.एस. महाविद्यालय भिवानी में आयोजित की जाने वाली जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्षनी में भाग लेने के पात्र होंगे। प्रदर्षनी के संयोजक डाॅ0 विरेन्द्र फौगाट ने बताया कि भौतिकी में 4 रसायन षास्त्र में 9 भूगोल में 5, मनोविज्ञान में 5, प्राणीषास्त्र में 9, वनस्पति षास्त्र में 8, तथा कम्प्यूटर साइंस में 6 माॅडल प्रदर्षित किए गए जिनका महाविद्यालय के वरिश्ठ प्रोफेसर की कमेटी ने अवलोेकन कर निर्णायक की भूमिका निभाई। परिणामों की जानकारी देते हुए महाविद्यालय प्रैस प्रभारी डाॅ0 जगबीर मान ने बताया कि मनोविज्ञान में संजू यादव व भारत भूशण का माॅडल प्रथम तथा नवीन व मुस्कान का माॅडल द्वितीय रहा । कम्प्यूटर साइंस में सुजीत व मुकेष प्रथम तथा मधुर कौषिक व कपिल का माॅडल द्वितीय भौतिकी में संगम व अभिशेक प्रथम एंव जसमीर व राहुल का माॅडल द्वितीय, रसायन षास्त्र में लविष व आरती प्रथम व जतिन व आर्यन द्वितीय रहा। राखी व नेहा तृतीय रहें। वनस्पति विज्ञान में प्राची व प्रिया का माॅडल प्रथम एंव रीतू व प्रियंका का माॅडल द्वितीय तथा भावना व निधि का माॅडल तृतीय स्थान पर रहा । भूगोल में सलोनी व सौरभ प्रथम, अंकित व अजय का माॅडल द्वितीय रहा। प्राणी षास्त्र में पारूल व खुषी का माॅडल प्रथम, सुनीता व तन्नु द्वितीय तथा मोहिनी व लक्की तृतीय रहे। प्रदर्षनी के सफल आयोजन में जगबीर ष्योराण, धर्मबीर जाखड़, डाॅ0 पंकज षर्मा, देवेन्द्र दलाल, जसमिंद्र सिंह, पारीषा, सुनीता सांगवान, संगाीता सांगवान, अजय कुमार, सतीष खरोलिया, अनिल सिंघल, प्रवीण यादव, मनोज कुमार, रविकांत, दीपिका समेत समस्त विज्ञान विशय के स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्राचार्य
एम.एन.एस.राजकीय महाविद्यालय
भिवानी
|