Events and Activities Details
Event image

Youth Festival winners with Runner's Up Trophy


Posted on 20/04/2023

यूथ फैस्टीवल में राजकीय महाविद्यालय भिवानी ने जीती रनर अप ट्राफी भिवानी, 16 दिसम्बर 2022 चै0 बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी द्वारा 12 से 14 दिसम्बर तक महिला महाविद्यालय झोझू कलां में चैथे युवा महोत्सव उत्कर्ष का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय भिवानी नें उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रनर अप ट्राफी पर कब्जा किया। समारोह में भिवानी एंव दादरी जिले से सम्बन्धित महाविद्यालयों ने हिस्सा लिया। महाविद्यालय की टीमों ने विभिन्न विधाओं में हिस्सा लेते हुए 6 प्रथम पुरस्कार 9 द्वितीय पुरस्कार तथा 6 तृतीय पुरस्कार प्राप्त करते हुए कुल 21 पुरस्कार प्राप्त करते हुए विश्विद्यालय में द्वितीय स्थान पर रही। विजेता छात्र- छात्राओं एंव सांस्कृति गतिविधियों के इंचार्ज प्राध्यापकों का महाविद्यालय पहुचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ0 सुरेश धायल ने इस उपलब्धि पर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी रणधीर सामोता एंव संरक्षक पूर्व प्रोफेसर डाॅ0 ए.वी शर्मा समेत समस्त विधाओं के इंचार्ज प्राध्यापकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने प्रतिभागी एंव विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए अपने सम्बोधन में सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से व्यक्तित्व निर्माण एंव कौशल विकास के लिए प्ररित किया। प्राप्त पुरस्कारों की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रैस प्रभारी डाॅ0 जगबीर मान ने बताया कि महाविद्यालय ने हिन्दी नाटक, संस्कृत श्लोकचार्ण, संस्कृत भाषण, फोटोग्राफी, क्लासिकल संगीत एंव कथक नृत्य में प्रथम पुरस्कार, हरियाणवी कविता, पंजाबी कविता, अंग्रेजी कविता, क्लासिकल एकल, मिमिक्री, सितार वादन एंव पश्चिमी गायन, हरियाणवी स्किट, कोलाज में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किए। इसी कड़ी में हरियाणवी समूह नृत्य, संस्कृत नाटक, मूक अभिनय, धारा प्रवाह भाषण, क्ले मोडलिंग, में तृतीय पुरस्कार सहित हिन्दी नाटक में प्रांशु को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। उत्कृष्ट प्रदर्शन में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के कनवीनर डाॅ0 पवन मित्तल, डाॅ0 कपिल शर्मा, पंकज शर्मा, कविता शर्मा, पूनम जोगपाल, रेखा चैहान, योगमाया, सरिता रानी, विकास यादव का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर डाॅ0 पारिशा, बलवान सिंह, जगबीर श्योराण, कुलवीर सिंह, सतीश खरोलिया, मदन सिंह, मनोज कुमार, रविकांत, प्रदीप सिलवाल, सुनिता सांगवान, संगीता, दिपिका, समेत समस्त स्टाफ उपस्थित था। प्राचार्य एम.एन.एस.राजकीय महाविद्यालय भिवानी