Events and Activities Details
Event image

Road Safety Awareness contest winners


Posted on 20/04/2023

भिवानी: आज दिनांक 14.03.2023 को महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय, भिवानी में यातायात विवेचना केन्द्र व यूनिट के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यातायात विवेचना केन्द्र प्रभारी डाॅ0 त्रिलोक चन्द ने बताया कि महाविद्यालय के अनेक छात्र - छात्राओं ने निबन्ध लेखन, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग व क्विज प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभागीता दर्ज करवाई। महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ0 महेन्द्र शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय स्तर पर होने वाले इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों में यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता पैदा होती हैं। प्रत्येक बच्चे को सडक सुरक्षा के ज्ञान के साथ बड़ा होना चाहिए क्योंकि यह सभी के जीवन में बहुत महत्व का विषय हैं। इस प्रकार के कार्यक्रम का उद्धेश्य युवाओं में जागरूकता पैदा करके दुर्घटना के कारण होने वाली मौत व चोट से बचाव का एक उपाय हैं। निर्णायक मंडल की भूमिका श्री मति मंजु बाला, पूनम जोगपाल व सुदेश ने निभाई प्रैस प्रभारी डाॅ0 जगबीर मान ने बताया कि निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम सचिन कुमारए द्वितीय रेखा तृतीय भावना पोस्टर मेंकिंग में प्रथम अभिषेक शर्मा ठण्। प्प्पर््, द्वितीय खुशी ठण्बवउ प्प्,तृतीय शीतल डण्। म्बवदवउपबे श्लोगन राईटिंग में प्रथम रजनी, डण्।थ्पदंस द्वितीय जान्हवी, ठण्ेब प्प्प् तृतीय नवीन कुमार ठण्बवउ प् व क्विज प्रतियोगिता में प्रथम अदिती आर्य, ठण्ेबप्प्प् द्वितीय सत्यम, ठण्बवउप्प्प् कार्तिक सिंह चैहान ठण्। प्प्प् तृतीय रहें। उपप्राचार्य डाॅ0 मन्जीत सिंह ने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी विद्यार्थियों व प्राध्यापकों को बधाई दी। इस अवसर पर डाॅ0 रेखा, योगमाया, नीति, सुनीता, कुसुम लता, पंकज, सरिता, सपना गोयल, निशा उपस्थित रहें।