Events and Activities Details |
World Blood Donor campaign
Posted on 23/06/2022
दिनांक 22.06.2022 को महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय भिवानी में, World Blood Donor campaign के तहत, रेड क्राॅस सेल के तत्वाधान में खून जांच (Blood Group Test ) शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सिविल अस्पताल भिवानी से “Blood bank centre ” की एक टीम ने विधार्थियों का टेस्ट किया । रैडक्रास प्रभारी डाॅ0 भीमसिंह, डाॅ0 जगबीर सिंह, डाॅ0 रणधीर सामोता सिंह,डाॅ0 प्रवेश कुमारी, श्रीमती मन्जुबाला, डाॅ0 योगमाया, श्रीमती सरिता आदि ने छात्र एवं छात्राओं को टेस्ट करवाने के लिए जागरूक किया । महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ0 सुरेश धायल व मीडिया प्रभारी डाॅ0 जगवीर मान ने छात्र एवं छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने ब्लड ग्रुप की जानकारी होनी चाहिए, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति या दुर्घटना होने पर तुरन्त उसका उपचार शुरू किया जा सके ।
|