Events and Activities Details
Event image

Tree Plantation 12-8-23


Posted on 23/08/2023

दिनांक 12/ 8/ 2023 को महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय भिवानी, में एनएसएस इकाइयों तथा इको क्लब के संयुक्त तत्वाधान में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर महेंद्र शर्मा ने पौधा लगाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की। इको क्लब के प्रभारी डॉ राजकुमार व तीनों एनएसएस प्रोग्राम अधिकारियों डॉ मदन सिंह, डॉ सुदेश कुमारी एवं डॉ पूनम जोगपाल ने भी पौधे लगाकर स्वयंसेवको को जागरूक किया। प्राचार्य डॉ महेंद्र शर्मा जी ने स्वयंसेवकों को बताया कि पौधे हमारे जीवन का मूलभूत आधार है। अतः समाज के प्रत्येक नागरिक को अपने जीवनकाल में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। राजकुमार जी ने बताया कि पौधों से ही हमें शुद्ध हवा एवं ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है जो जीवन के लिए संजीवनी का काम करती हैं। इसके साथ ही नव नियुक्त प्राचार्य डॉक्टर मंजीत एवं त्रिलोक चंद्र जी ने भी एक-एक पौधा लगाकर के महाविद्यालय के प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। मीडिया प्रभारी डॉ जगबीर मान ने आगे इस खबर का हवाला देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत एनएसएस स्वयंसेवकों ने कुल 100 पौधे लगाए। एनएसएस प्रभारी डॉक्टर मदन सिंह ने बताया कि आजकल लोग अपने स्वार्थों की पूर्ति हेतु वृक्षों की अंधाधुंध कटाई कर रहे हैं,जो हमारे निकट भविष्य के लिए हानिकारक है। डॉ सुदेश ने बताया कि प्रकृति हमें कई प्रकार की भेंट देती है, जो हमें जीवन में हमेशा सहायता करते हैं । ये पेड़ पौधे हमारे जीवन के संतुलन के साथ-साथ हैं प्रकृति के संतुलन को भी बनाए रखते हैं। डॉ पूनम जॉगपाल ने स्वयंसेवकों का उत्साह वर्धन करते हुए बताया कि पेड़ पौधे ही हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को संतुलित रखते हैं। इसलिए पौधे अवश्य लगाएं। इस कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के डॉ पंकज शर्मा, कुलबीर सिंह, डॉ कपिल, डॉ धर्मवीर जाखड़, मंजू बाला, प्रवेश कुमारी व अन्य गणमान्य प्राध्यापक गण मौजूद रहे।