Events and Activities Details |
NSS AND NCORD Programme on Drug Eradication
Posted on 24/04/2024
दिनांक 22.4.2024 को राजकीय महाविद्यालय भिवानी मे NSS और NCORD के सयुंक्त तत्वाधान मे नशा मुक्ति पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l कार्यक्रम के अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ महेंद्र कुमार ने की l मंच संचालन डॉ भीम सिंह ने किया l प्रतियोगिता मे 10 विद्यार्थीयो ने भाग लिया l जिसमे प्रथम पुरस्कार हिमांशु बी. ए तृतीय वर्ष और द्वितीय पुरस्कार बी. ए प्रथम वर्ष के गगन राठी ने प्राप्त किया lप्रिंसिपल महोदय ने विजेता स्टूडेंट स को बधाई दी और नशे से दूर रहने के लिए कहा l NSS प्रोग्राम प्रोग्राम अधिकारी पूनम जोगपाल ने कहा की नशे के कारण हमारा समाज दिन प्रतिदिन पतन के गर्त मे जा रहा है l इसलिए नशा उन्मूलन बहुत आवश्यक है l इसी कड़ी मे डॉ मदन ने स्टूडेंटस को बताया की योग को अपना कर नशे से दूर रह सकते है l कार्यक्रम के समापन पर डॉ सुदेश ने सभी का धन्यवाद किया l महाविद्यालय के प्रेस प्रभारी डॉ जगबीर मान ने बताया की सामाजिक बुराईयो के प्रति जागरूकता लाने के लिए महाविद्यालय मे इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन समय समय पर करवाये जाते रहते है l
|