Events and Activities Details
Event image

Second Prize at State level Science Quiz


Posted on 31/05/2022

राजकीय महाविद्यालय भिवानी की र्साइंस क्विज टीम राज्य स्तर पर रही द्वितीय भिवानी 29.04.2022 28 अप्रैल 2022 को पं नेकीरामशर्मा राजकीय महाविद्यालय रोहतक में आयोजित राज्यस्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय भिवानी के विद्यार्थियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। राज्यस्तर पर पूरे हरियाणा के चारों जोन से जोन लस्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थानप्राप्त करने वाली कुल 12 टीमों ने भाग लिया था।महाविद्यालय से छात्र सचिन ए अरविंद व अदिति आर्य की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अस्सी हजाररूपए ;80000 रुपएद्ध इनामस्वरूप प्राप्त किए।इससे पहले इसी टीम ने हिसार में आयोजित जोनल स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर चालीस हजार रुपये का ईनाम प्राप्त किया था।महाविद्यालय पहुंचने पर विजेता टीम के छात्रों व टीम इंचार्ज प्रो रविकांत का स्वागत किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुरेशचन्द्र धायल जी ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।