Events and Activities Details
Event image

District Level Science Quiz 2025


Posted on 19/09/2025

जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय भिवानी रहा प्रथम। 15 सितंबर 2025 को महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय भिवानी में हरियाणा स्टेट काउंसिल फॉर साइंस, इनोवेशन एंड टेक्नोलोजी द्वारा प्रायोजित जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में भिवानी जिले के विभिन्न महाविद्यालयों की कुल 14 टीमों ने भाग लिया। स्क्रीनिंग राउंड के बाद कुल 8 टीमों का चयन मुख्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए किया गया। क्विज मास्टर की भूमिका सहायक प्रोफेसर डॉ. रविकांत ने बखूबी निभाई। प्रतियोगिता के परिणाम की जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के संयोजक डॉ सतीश कुमार ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय भिवानी की ईशा, संजना, व रिंकू की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजकीय महाविद्यालय, सिवानी की टीम ने द्वितीय व राजकीय महाविद्यालय भिवानी की मुसकान, जया, व दीपाली की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आदर्श महिला महाविद्यालय की टीम चौथे व राजकीय महिला महाविद्यालय भिवानी की टीम पांचवें स्थान पर रही। ये पांचों टीम अब जोनल स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेंगी। इस अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. जगवीर सिंह मान ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थी वर्ग में विज्ञान के प्रति अभिरुचि जाग्रत करती हैं तथा इनके माध्यम से विद्यार्थियों की छिपी हुई प्रतिभाएं उभर कर सामने आती हैं। नव पदोन्नत प्राचार्य श्री जगबीर सिंह श्योराण ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रो. अनिल, प्रो. प्रवीण यादव, प्रो. पारिशा, प्रो. सुनीता सांगवान, प्रो. अनुज, प्रो. अजय, प्रो. मनोज, प्रो. अनिल सांगवान, प्रो. प्रवेश, प्रो. राहुल बरेठिया, प्रो विकास यादव, प्रो. सीमा, प्रो सरिता, प्रो. पंकज, प्रो खुशबू, प्रो. शांता शर्मा, प्रो. संदीप, प्रो. दीपक सहित अन्य स्टाफ सदस्य व विभिन्न महाविद्यालयों से आए प्राध्यापक व प्रतिभागी विद्यार्थी उपस्थित थे ।