Events and Activities Details
Event image

Sewa Swachhta Pakhwada


Posted on 19/09/2025

राजकीय महाविद्यालय भिवानी में सेवा स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का शुभारम्भ आज दिनांक 17.09.2025 को एम.एन.एस. राजकीय महाविद्यालय भिवानी में सेवा स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय में पौधारोपण किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य निर्धारित समय में अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाना है। आज पूरा विश्व पर्यावरण प्रदूषण से जूझ रहा है। इस दूषित वातावरण से मुक्ति पाना और स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण बनाना ही इस अभियान का उद्देश्य है। इस अवसर पर प्राचार्य जगबीर सिंह ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वृक्ष इस संसार के अनमोल रत्न हैं। यह अभियाऩ न केवल पर्यावरण को हरा भरा बनाएगा बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए भी एक स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य के निर्माण में सहायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर डॉ. धर्मवीर सिंह, जाखड़, डॉ देवेंद्र सिंह दलाल, डॉ, रणधीर सिंह समोता, डॉ. कविता, मंजुबाला, सुरेंद्र एवं एनएसएस इकाई के स्वयंसेवक उपस्थित थे।