Events and Activities Details
Event image

Job Fair 25 May 2022


Posted on 08/06/2022

महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय भिवानी में प्लेसमेंटसैल के तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया । जिस में महाविद्यालय में पढने वाले विभिन्न कक्षाओं के अन्तिम वर्श के 186 विधार्थियों ने भाग लिया । महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल इंचार्ज डॉ0 पंकज शर्मा के निर्देशन में आयोजित जॉब मेले में कोटक महिंद्रा, बिरला सनलाईफ एवं स्टार हैल्थ जैसी बीमा क्षेत्र की नामी कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट के तहत साक्षात्कार के माध्यम से विधार्थियों का चयन किया । महाविद्यालय उप-प्राचार्य डॉ विनोदप्रधान ने परिसर मेंपधारे विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया । मेले में कोटक महिद्रा के चीफ ळेउ विरेन्द्र शर्मा के साथ सुरेन्द्र कुमार एवं मीरा, स्टार हैल्थ इंसोरेस से चंडीगढ हैड विनय जैन ,ब्रांच प्रमुख विजय शर्मा, सीनियर मैनेजर हितेश,कपिल एवं आनंद तथा बिरला सनलाईफ से सीनियर ब्रांच मैनेजर विकास गजवानी एवं सीनियर मैनेजर नरेद्र सांगवान ने चयन प्रक्रिया में विधार्थियों के साक्षात्कार लिए । इस अवसर परप्लेसमें टसेलप्रभारी डॉ पंकज शर्मा के साथ सदस्य मंज ुबाला, रविकांत, पूनम जोगपाल, राकेश वर्मा, योगमाया, रेखा चौहान, सरिता वरिष्ठ प्रोफैसर महेन्द्र शर्मा, कपिल शर्मा, पवन मित्तल, रणध्ीर समोता, विकास यादव सहित अनेक स्टाफ सदस्य उपस्थित थे ।