Events and Activities Details
Event image

NCC and NSS Event on Cleanliness


Posted on 07/11/2025

हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान का समापन —————————————— भिवानी,6 नवंबर 2025 उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा24 अगस्त 2025 से 7 नवंबर तक 11 सप्ताह तकमनाए जा रहे हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के अंतिम चरण यानि की 11वें सप्ताह में महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय भिवानी में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ .जगबीर सिंह की अध्यक्षता में एनएसएस एवं एनसीसी इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में एनसीसी इंचार्ज अशोक कुमार एवं एनएसएस प्रभारी सुरेंद्र सिंह व डॉ मंजुबाला के मार्गदर्शन में महाविद्यालय प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें एनसीसी कैडेट एवं एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय प्रांगण की सफाई की गई तथा अन्य विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया एवं महाविद्यालय विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता की शपथ ली गई । इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ. जगवीर सिंह मान ने विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता अभियान में किए गए कार्यों एवं सक्रिय भागीदारी की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय प्राचार्य जगबीर सिंह श्योरान 11 सप्ताह तक चलने वाले अभियान में स्वच्छता एवं अन्य गतिविधियों में विशेष योगदान देने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और कहा भविष्य में विद्यार्थियों को इस प्रकार की गतिविधियों में भागीदार बने रहकर एक स्वस्थ एवं स्वच्छ राष्ट्र निर्माण में सहायक बनना है। इस अभियान का उद्देश्य हरियाणा को स्वच्छ एवं कचरा मुक्त बनाना, प्लास्टिक प्रयोग को पूरी तरह बंद करना है।