Events and Activities Details |
Prize distribution of District Level Science Exhibition
Posted on 20/04/2023
जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ समापन
भिवानी 23 नवम्बर 2022
महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय भिवानी में उच्चतर शिक्षा विभााग हरियाणा द्वारा प्रयोजित दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आज समापन हो गया। इस अवसर पर शिक्षण महाविद्यालय भिवानी के प्राचार्य डाॅ0 दलबीर गोदारा मुख्य अतिथि के रूप में में उपस्थित रहे। महाविद्यालय कार्यकारी प्राचार्य डाॅ0 महेन्द्र शर्मा ने मुख्य अतिथि के साथ सभी विज्ञान विषयों की प्रयोगशाला में प्रदर्शित किए गए माॅडलों का अवलोकन किया डाॅ0 महेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी में भिवानी एंव दादरी जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से आए विद्यार्थियों ने वर्तमान परिपेक्ष में महत्वपूर्ण ज्वलंत मुद्दों पर माॅडल के माध्यम से प्रकाश डाला। राजकीय शिक्षण महाविद्यालय से वरिष्ठ प्रोफेसर डाॅ0 वेदप्रकाश व डाॅ0 मुकेश यादव तथा चै0 रणबीर सिंह यूनिवर्सिटि जींद से डाॅ0 सुनील रोहिला ने निर्णायक की भूमिका निभाई। मुख्य अतिथि ने पुरस्कार वितरित किए एंव विद्यार्थियों को विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए नये-नये अनुसाधनों पर जोर दिया ताकि वर्तमान वैज्ञानिक युग में देश की प्रगति में अपना योगदान दे सके। महाविद्यालय प्राचार्य ने विजेता विद्यार्थियों को जनवरी 2023 में राजकीय महाविद्यालय करनाल में होने वाली राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए शुभकामनाएं दी। परिणामों की जानकारी देते हुए महाविद्यालय प्रैस प्रभारी डाॅ0 जगवीर मान ने बताया कि भूगोल में चै0 बंसीलाल महाविद्यालय तोशाम का माॅडल प्रथम, राजीव गांधी महाविद्यालय भिवानी का द्वितीय तथा बी एल जे. एस काॅलेज तोशाम तृतीय रहा। रासायन विज्ञान में राजकीय महाविद्यालय प्रथम, एम.एन.एस. राजकीय महाविद्यालय भिवानी द्वितीय एंव राजकीय महिला महाविद्यालय बवानी खेड़ा तृतीय स्थान पर रहा। भौतिकी में एम.एन.एस. राजकीय महाविद्यालय भिवानी का माॅडल प्रथम, ए.पी.जे. सरस्वती महाविद्यालय दादरी द्वितीय तथा आदर्श महिला महाविद्यालय भिवानी तृतीय रहा। मनोविज्ञान में राजीव गांधी महिला महाविद्यालय प्रथम एंव एम.एन.एस राजकीय महाविद्यालय भिवानी द्वितीय रहा। कम्प्यूटर साईंस में बनवारी लाल जिंदल काॅलेज तोशाम का माॅडल प्रथम एंव राजकीय महिला महाविद्यालय बवानी खेड़ा द्वितीय रहा। वनस्पति शास्त्र में एम.एन.एस. महाविद्यालय भिवानी प्रथम एंव जनता काॅलेज चरखी दादरी द्वितीय स्थान पर रहा। प्राणी शास्त्र में एम.एन.एस. राजकीय काॅलेज भिवानी प्रथम एंव वैश्य काॅलेज भिवानी का माॅडल द्वितीय स्थान पर रहा। कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रदर्शनी के कनवीनर डाॅ0 विरेन्द्र फौगाट ने आए हुए अतिथियों प्रतिभागी छात्रों टीम ईंचार्ज एंव महाविद्यालय स्टाफ का प्रदर्शनी के सफल आयोजन में सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर जगबीर श्योराण, मंजीत सिंह, त्रिलोक चन्द, धर्मबीर जाखड़, देवेन्द्र दलाल, डाॅ0 पंकज शर्मा, रणधीर सामोता, भीम सिंह, जसमिंदर सिंह, अनिल सिंघल, प्रवीन यादव, मनोज कुमार, मदन सिंह, सतीश खरोलिया, रविकांत, अजय कुमार, पारीशा, सुनीता सांगवान, संगाीता, दीपिका, प्रवेश, डाॅ0 मितेश शर्मा, कपिल शर्मा, कुलवीर सिंह, समेत विज्ञान संकाय का समस्त स्टाफ उपस्थित था।
प्राचार्य
एम.एन.एस. राजकीय महाविद्यालय
भिवानी।
|