Events and Activities Details |
Azadi ka Amrit Mahotsav
Posted on 08/06/2022
महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय में 75 वीं आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ष्निबंध प्रतियोगिताष् का आयोजन किया गया। इस निबंध प्रतियोगिता के उपविषय ष्देश को स्वतंत्र करवाने में महिलाओं का योगदानष् तथा ष्आत्मनिर्भर भारत ष्रखे गए।इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के तत्वाधान में पूरा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुरेश कुमार धायल ने स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनने एवं अपने राष्ट्रहित के लिए सर्वस्व त्यागने का मूल वचन दिया। उन्होंने बताया कि जब तक आज की युवा पीढ़ी सामाजिकए आर्थिकए बौद्धिक ए शैक्षणिक रूप से मजबूत नहीं बनेगीएतब तक यह देश भी मजबूत नहीं बन पाएगाए अतः देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सभी युवकों का स्वयं आत्मनिर्भर बनना जरूरी हैए तभी राष्ट्र मजबूत बन सकता है। उपप्राचार्य डॉ विनोद प्रधान ने भी स्वयंसेवकों को आत्मनिर्भर बननेए देश सेवा करनेए रोजगार प्राप्त करने योग्य बनने के लिए प्रेरित किया।एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी सुदेश कुमारी ने सभी स्वयंसेवकों को अवगत कराया कि किस प्रकार भारतीय वीरांगनाओं में स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेकर देश को आजाद करवाने में अपना अमूल्य योगदान दिया। महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के नोडल अधिकारी व एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी डॉक्टर मदन सिंह तथा मनोज कुमार ने भी स्वयसेवकों को आत्मनिर्भर बनने एवं राष्ट्र सेवा करने की शपथ दिलवाई। इस निबंध प्रतियोगिता में छात्र.छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें प्रथमए द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः भावनाए कार्तिक सिंह चौहानए मधुर कौशिक का रहा। कार्यक्रम के समापन समारोह में प्राचार्य ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें पुरस्कार राशि एवं आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर डॉ महेंद्र कुमारएमीडिया प्रभारी जगबीर मानए कुलवीर सिंहए रविकांतए सतीश कुमारए प्रदीप सिंह उपस्थित रहे।
|