Events and Activities Details |
Drugs Awareness Campaign
Posted on 23/06/2022
राजकीय महाविद्यालय में ड्रग्स जागरूकता सप्ताह का आयोजन
हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार ड्रग्स कंट्रोल इकाई भिवानी, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय क्रेडिट कोर की इकाइयों के तत्वाधान में महाराज नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय भिवानी में ड्रग जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया।इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय में छात्र. छात्राओं को नशे के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करना है।इस कार्यक्रम की शुरुआत स्लोगन एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता से की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र.छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुरेश धायल ने युवाओं को नशे से संबंधित विभिन्न प्रकार की कुरीतियों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने बताया कि नशा आज की युवा शक्ति को बर्बाद कर रहा है तथा देश की प्रगति में सबसे बड़ा बाधक है।उन्होंने इस बात पर बल दिया कि नशे के जाल में फंसे युवा सकारात्मक एवं दृढ़ इच्छा शक्ति द्वारा जीवन में नियमित व्यायाम को अपना कर नशे को मात दे सकते है। एन. सी.ओ.आर.डी. के प्रभारी डॉ भीम सिंह ने भी छात्र.छात्राओं को जीवन में कभी भी नशा न करने के लिए प्रेरित किया।स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम ए द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः प्रिया , मुस्कानए, राहुल सिंह ने हासिल किया तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः आशा, कंचन,हिमांशु गौतम ने हासिल किया।निर्णायक मंडल में मुख्य भूमिका डॉ कविता ,मैडम मंजू बाला एवं सुदेश कुमारी ने निभाई। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों के प्रभारी डॉक्टर मदन सिंह ,मनोज कुमार व सुदेश राष्ट्रीय कैडेट कोर के इंचार्ज कैप्टन अशोक कुमार ,एन.सी.ओ.आर.डी के प्रभारी प्रोफेसर भीम सिंह, प्रोफेसर विजेंदर सिंह, मीडिया प्रभारी जगबीर मान एवं अन्य गणमान्य शिक्षक उपस्थित रहे।
|